बिना लाइसेन्स चलेगा ये 5 एलेक्ट्रिक स्कूटर, Electric Scooter No License

दोस्तों आज के इस पोस्ट में, मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 5 ऐसे इलैक्ट्रिक स्कूटर, जिसे अगर आप खरीदते हैं, तो आपको इसका रजिस्ट्रेशन करानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। और ना ही आपको इसे चलाने के लिए लाइसेन्स की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा हम स्कूटर के रेंज, स्पीड, बैटरी पवार इन सब के बारे में भी जानेंगे। तो चलिये Electric Scooter No License के बारे में पूर्ण जानकारी लेते हैं।

 

 

एक बात और एलेक्ट्रिक स्कूटर लेनें के पहले अगर आपके मन में दुविधा चल रही है की एलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ठीक रहेगा या नहीं तो मैं आपको बता हूँ आने वाले समय में आप हर घर में एक एलेक्ट्रिक स्कूटर जरूर देखेंगे। इसके कई कारण है पहला तो प्रदूषण है जिसके चलते आज हमारा वातावरण 45 से 50 डिग्री तक चला जाता है। जो की बहोत ही दैनीय है। दूसरा पेट्रोल की महंगाई एक बड़ा कारण बन सकता है।

 

electric scooter no license

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Electric Scooter No Licence –

दोस्तों नीचे आपको Electric Scooter No Licence, के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जहां आप आपको To 5 Electric Scooter Without License, के साथ – साथ उसके परफ़ोर्मेंस, स्पीड, रेंज और बैटरी पवार के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

 

 

1. Lectrix sx25

वैसे तो Lectrix कंपनी के कई सारे एलेक्ट्रिक स्कूटर हैं मॉडल हैं, परंतु ये इनका सबसे शुरुआती मॉडल है, कंपनी ऐसे स्कूटर इस लिए बनाती है, की जिससे कम बजट वालों को भी एलेक्ट्रिक स्कूटर का अनुभव मिल सके, इसके अलावा इनका स्कूटर भी अधिक लोगों तक पाहुच सकेगा। अगर आप Lectrix sx25 को खरीदते हैं तो आपको इसे चलाने के लिए लाइसेन्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Same मॉडेल में इसके दो वाइरियंट हैं, बस बैटरी का अंतर है इस लिए प्राइस में भी अंतर लग रहा है।

 

प्राइसलीड एसिड – 54999/-

लिथियम ऑयान – 71999/-

रेंज75 Km/c
स्पीड25 Kmph
पीकअप0 to 25 Kmph मात्र 25 सेकंड में
बैटरी पवारलीड एसिड  –  1.5 किलो वाट

लिथियम ऑयन  –  1.7 किलो वाट

चार्जिंग7 से 8 घंटे
वारंटी3 साल वा 20 हजार किलो मीटर तक वारंटी.

 

 

 

2. Hero Atria LX

प्राइस77690/-
रेंज85 Km/c
स्पीड25 Kmph
बैटरी पवारलिथियम ऑयन (51 बोल्ट)
चार्जिंग4 से 5 घंटे
वारंटी3 साल तक वारंटी

 

 

3. Ujaas eGo LA

प्राइस39880/-
रेंज75 Km/c
स्पीड25 Kmph
बैटरीलीड एसिड 1.56 किलोवाट
चार्जिंग6 से 7 घंटे
टायरट्यूबलेस

 

 

4. Raftar Electrica Li

प्राइस70900/-
रेंज100 Km/c
स्पीड25 Kmph
बैटरीलिथियमऑयन 1.5 किलोवाट
चार्जिंग4 से 5 घंटे
ब्रेकआगे पीछे दोनों डिस्क ब्रेक
टायरट्यूबलेस

 

 

5. Kabira Mobility Kollegio Neo

शोरूम प्राइस47000/-
ऑनरोड55445/-
रेंज100 Km/c
स्पीड25  Kmph
बैटरीलिथियम ऑयन  1.15  किलोवाट
चार्जिंग4 घंटे
टायरट्यूबलेस

 

 

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की आपको Electric Scooter No License, Electric Scooter Without Licencse, के बारे में जानकारी पसंद आया होगा। दोस्तों एक बार फिर से साफ कर दूँ की इस तरह के एलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप खरीदते हैं तो आपको इसे चलाने के लिए लाइसेन्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नमस्कार, मैं श्यामबीर, Evwaale का लेखक और संस्थापक हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारा ये ब्लॉग Electric Scooter और Electric Bike से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानें वाला एक Popular Blog बन चुका है।

Leave a Comment