मोबाईल के रेट में मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर – lectrix sx25 review hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करनें वाले हैं, Lectrix sx25 Review, के बारे में, वैसे तो मार्केट में आपको ढेरों सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां मिल जायेंगी परंतु आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं।

उसका नाम है, Lectrix Electric Scooter sx25 std, ये स्कूटर Lectrix कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ऐसा नहीं है की ये कंपनी नई है इसनें अभी तक अपना लाखों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच है। तो चलिए अब हम इसके फीचर्स और स्पेसिफीकेसन के बारे में जानते हैं।

नोट –

दोस्तों मुझे पता है की इलेक्ट्रिक स्कूटर का अभी भारत में मार्केट नया है, इस लिए काफी लोगों इसे खरीदनें से पहले काफी रिसर्च करते हैं और उनके मन में कहीं नया कहीं डर सा लगा रहता है। इसके लिए मैं आपको कहूँगा की अब आप घबराएं नहीं आज के इस महंगाई भरे दौर में हर को इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ की जा रहा है।

बस एक बात आप ध्यान देना, किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेनें से पहले उसका सर्विस कैसा है जरूर पता करले अगर सर्विस सही नहीं है तो मत लेना उस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को।

lectrix sx25 review hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

lectrix sx25 review hindi –

Lectrix के भारतीय कंपनी है, जो की 2007 से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में काफी तेजी से विकसित हो रहा है। जहां तक मेरा अनुभव में मेरे शहर में तो इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर का सर्विस भी काफी अच्छा है।

Lectrix Electric Scooter Price –

अगर आप Lectrix Electric Scooter sx25 का इसका शोरूम प्राइस जानना चाहते हैं तो मैं आपको बात दूँ इसका शोरूम प्राइस – 54999 हजार रुपये, और अगर बात करें ऑनरोड की तो ऑनरोड में ज्यादा पैसा नहीं लगेगा क्योंकि इसका रेजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है आपको, बस शोरूम प्राइस से 1 या 2 हजार अधिक लग सकता है।

Lectrix Electric Scooter Mileage –

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बारे फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर तक जाएगा।

Lectrix Electric Scooter Speed –

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का रियल स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा, अगर आप इसके स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ जाएगा। आप शोरूम वालों से बोल कर बढ़वा सकते हैं, परंतु रेंज में कुछ कमी आ जाएगी।

Lectrix Electric Scooter Shoroom Near Me –

सिर्फ Lectrix Electric Scooter का ही नहीं बल्कि अगर आप किसी भी कंपनी का स्कूटर अपनें नजदीक ढूँढना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको गूगल मैप पर जा कर सर्च कर लेना है, आपके नजदीक जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम होगा ओ आपको आसानी से दिख जाएगा।

Lectrix sx 25 std Specifications and Features –

स्टार्टपुश बटन
कलर4 कलर में उपलब्ध
रेजिस्ट्रेशननहीं करना है
रनिंग कास्ट0.12 पैसे प्रति किलो मीटर
बैटरी प्रकारLead Acid
बैटरी क्षमता(1.24 Kwh) किलोवाट
चार्जिंग समय4 घंटे
मोटर प्रकारbldc Hub Motor
मोटर क्षमता250 वाट
ब्रेक प्रकारआगे + पीछे = (ड्रम ब्रेक)
टायरट्यूबलेस
सीटसिंगल
यूएसबी पोर्टहाँ
कर्ब बेट70 किलो ग्राम
ग्राउन्ड कलिरियन्स160 मिलीमीटर
ग्राडबिलिटी7 डिग्री
इंस्ट्रूमेंट कलस्टरडिजिटल
स्पीडो मीटरहाँ
चार्जिंग इन्डिकेटरहाँ
साइड इन्डिकेटरहाँ
बैटरी इन्डकैशनहाँ

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज का ये पोस्ट जिसमें हमनें Lectrix sx25 Review, जो की एक cheapest Electric Scooter, के बारे में जाना है, इसके अलावा इस पोस्ट में हमनें Lectrix Electric Scooter Price, और Lectrix Electric Scooter Mileage, के बारे में भी जाना है।

FAQ –

लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पीड कितना है?

लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा।

Lectrix Electric Scooter Mileage Kitna Hai?

Lectrix Electric Scooter Mileage 60 Km/c है।


क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना अच्छा है?

ये निर्भर करता है की आपको रोजाना कितना दूरी तय करना है, अगर आपको रोज 100 किलोमीटर तक चलना है तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सकते हैं।

Lectrix sx25 On Road Price?

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लगभग 55 या 56 हजार में मिल जाएगा।

नमस्कार, मैं श्यामबीर, Evwaale का लेखक और संस्थापक हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारा ये ब्लॉग Electric Scooter और Electric Bike से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानें वाला एक Popular Blog बन चुका है।

Leave a Comment