हीरो एलेक्ट्रिक ऑप्टिमा Hx (Dual Battery) Hindi, पढ़ें पूरी जानकारी हिंदी में भारत का भरोसेमंद स्कूटर

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, Hero Optima Hx Dual Battery Hindi, का पूरा खुलासा करेंगे, अगर आप में से कोई भी जो इस पोस्ट को पढ़ रहा है और Optima Hx Dual Battery Hindi, को लेना चाहता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में आप सभी को Hero Electric Optima Hx Dual Battery Hindi, की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी आपको कहीं और जानें की जरूरत नहीं है।

 

 

Hero Optima Hx Dual Battery Review in Hindi के साथ साथ Hero Optima Hx Dual Battery Price, Hero Optima Hx Dual Battery Weight, Hero Optima Hx Dual Battery Review in hindi, Hero Optima Hx Dual Battery On Road Price, Hero Optima Hx Dual Battery Specifications, Hero Optima Hx Dual Battery ki Warranty Kitni Hoti Hai, Hero Optima Hx Dual Battery Mileage, Hero Optima Hx Dual Battery Subsidy, जैसी बहोत सारी बाते जाननें को मिलेगा इस लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी बहोत घातक होता है।

 

 

Hero Electric Optima Hx Dual Battery Hindi –

हीरो एलेक्ट्रिक आज के समय में भारत का पहला और सबसे बड़ा एलेक्ट्रिक 2 – व्हीलर निर्माता कंपनी है, हीरो के साथ आज के टाइम पर लाखों खुश ग्राहक है और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। जिसके चलते आज के इस पोस्ट में हम हीरो के ही एक प्रॉडक्ट Hero Optima Hx Dual Battery Hindi, के बारे में पढ़ेंगे। जैसा की आप सभी को पता है की हीरो की ही पेट्रोल गाडियाँ आज भी मार्केट में पूर्ण रूप से चलन में हैं, हीरो कंपनी 1956 से ही अपनें ग्राहको को एक से बढ़ कर एक बेहतरीन गाड़ियों का अनुभव और भरोसा दिया है।

 

 

Hero Electric Optima Hx Dual Battery का विवरण –

अगर आप Hero Optima Hx Dual Battery Hindi, को खरीदते हैं तो एक बात का फायदा ये होगा की अगर गाड़ी चलते समय आपके फोन की बैटरी खत्म हो गई हो तो आप बड़े ही आसानी से USB पोर्ट को लगा कर अपनी मोबाइल को चार्ज कर सकते हो।

 

Hero Optima Hx Dual Battery Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

 

हीरो एलेक्ट्रिक की एलाँय व्हील्स एलुमिनुयम और मिश्रा धातु की बनी है जिसके कारण ये बहोत हल्की, स्टाइलिस जो गाड़ी को अधिक स्थिर बनाता है।

 

अगर आप Hero Electric Optima Hx Dual Battery Hindi, को लेते हैं तो आपको इसके अंदर दो पोर्टेबले बैटरी मिलता है जिसे आप अपनें घर, दुकान जैसे जगहों पर बड़े ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

 

Hero Optima Hx Dual Battery के अंदर एक शक्तिशाली और मजबूत एलईडी बल्ब देता है जो आपको अंधेरे में राइड करनें में बहोत मदत करेगा, एलईडी हैड बल्ब बहोत ही कम चार्ज में ज्यादा रोशनी देता है।

 

Hero Optima Hx Dual Battery अपनें ग्राहको के लिए बहोत ही अच्छी – अच्छी features लेकर आती है जिसमें रिमोट लॉक और एंटीथेफ्ट अलार्म बहोत ही जबर्दस्त है, रोमोट लॉक से आप अपने स्कूटर को दूर से ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, और एंटीथेफ्ट अलार्म इसकी वजह से अगर कोई आपके स्कूटर की चोरी करता है तो उसके अंदर से एक आवाज लगातार बजता रहता है और ओ तभी बंद होगा जब उसे उसके रिमोट से बंद किया जाएगा।

 

इस स्कूटर में जब भी ब्रेक लगाया जाता है तो इसके खोये हुये ऊर्जा को संग्रहीत करनें के लिए एक मोटर फिट होता है जो जनरेटर जैसा कम करता है, जिसका काम होता है की ब्रेक लगते समय खोई गई बैटरी की ऊर्जा को फिर से एक नई ऊर्जा के रूप में बैटरी में संग्रहीत करता है। जिसकी जवाज़ से ये स्कूटर अधिक दूरी तय करता है।

 

इस स्कूटर का साकर की बात करे तो ये बहोत ही मजबूत दिया गया है साथ ही ये बहोत ही आराम दायक है अगर आपकी सवारी कहीं उखड़ – खाभड़ जगह पर भी है तो इस स्कूटर का (टेलिस्कोपिक सस्पेंशन) साकर बहोत ही आराम महसूस करता है।

 

इस स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट यानि की मीटर फुल डिजिटल है जिसमें चार्जिंग पॉइंट, स्पीड और अन्य सभी डिजिटल ही दिखता है।

 

 

 

नोट – प्रिय दोस्तों अगर आप इस समय पर Hero के इस एलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदनें की सोंच रहे हैं तो थोड़ा रोक जाएँ क्योंकि इसका सर्विस अभी सही से मिल नहीं पा रहा है। जिससे लोग बहोत ज्यादा परेशान हैं।

 

 

क्या हीरो ओप्टिमा की बैटरी रिमुवेबल है?

जी हाँ अगर आप Hero Optime Hx Dual Battery Hindi, को खरीदते हैं तो आपको दो रिमुवेबल बैटरी मिलेगा, जिसे आप बड़े ही आराम से निकाल कर घर या अपने कार्यालय में चार्ज कर सकते हैं।

 

हीरो ओप्टिमा एचएक्स में किस बैटरी का इस्तेमाल हुआ है?

जी हाँ अगर आप हीरो ओप्टिमा एचएक्स स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको ये स्कूटर लिथियम – आयन बैटरी के साथ मिलेगा, जो एक अच्छा क्वालिटी के बैटरी माना जाता है।

 

Hero Optima Hx Dual Battery Ko Full Charge Karne Me Kitna Time Lagta Hai?

अगर आप optima hx dual battery को फुल चार्ज करते हैं तो आपको लगभग 4 – 5 घंटे लग जाएंगे।

 

Hero Optima Hx कितनी यूनिट बिजली का उपयोग करती है?

अगर आप हीरो ओप्टिमा एचएक्स को लेने की सोच रहे हैं तो एक बात ध्यान दें की इसकी बैटरी लगभग 2.1 यूनिट से 2.5 यूनिट बिजली का खर्च होगा जो की एक अनुमानित है। आपके लिए सबसे बेहतर ये होगा की आप जब भी अपनें नजदीकी शोरूम में जाएँ तो आप वहाँ के मैंनेजर से ही बात करें तो ये आपके लिए बेहतर होगा।

 

Hero Optima Hx Dual Battery Range?

अगर आप भी ओप्टिमा एचएक्स को खरीदनें की सोच रहे हैं तो आपके भी मन में Hero Optima Dual Battery Range, को लेकर हल – चल होता ही होगा।  तो एक बात को याद रखना की जब आप इसे फुल चार्ज करोगे तो एक बारे के चार्ज पर ये स्कूटर 140 किलोमीटर तक चलता है, जो की कंपनी का कहना है।

 

Hero Optima Hx Dual Battery On Road Price?

अगर आप Optima Hx को खरीदना चाहते हैं तो इस समय Hero Optima Hx Dual Battery On Road Price, लगभग 86 हजार रुपया है।

 

Hero Optima Hx Dual Battery Subsidy, कितना है?

देखिये अभी तो भारत में एलेक्ट्रिक स्कूटर का बिक्री शुरू हुआ है इसको अब भारत सरकार भी बहोत प्रोतशाहित कर रही है जिससे जल्द से जल्द पेट्रोल गाडियाँ बंद हो और एलेक्ट्रिक गाडियाँ बिके। इसी लिए भारत सरकार नें इस समय एलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनें वाले व्यक्तियों को कुछ पैसे सब्सिडी के रूप में ग्राहक के खाते में वापस कर देती है। इसके बारे में और अधिक जाननें के लिए आप जब भी खरीदनें जाएँ तो शोरूम में इसके बारे में बात जरूर करें।

 

Lean More –

Hero Optima Hx Single Battery Hindi

 

Hero Electric Optima Hx Dual Battery Features –

LED हेडलैंपये स्कूटर के Head लाइट है जो अंधेरे में चलने में बहोत मददगार होगा।
USB Portइससे आप अपनें मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं।
टेलिस्कोपिक सस्पेंशनये स्कूटर का साकर होता है, जो ज्यादा गड्ढों वाली सड़कों पर भी आरामदायक होता है।
पोर्टेबल बैटरीइससे सुविधा से ग्राहक स्कूटर की बैटरी को निकाल कर घर या अपनें कार्यालय में बड़े ही आसानी से चार्ज कर सकता है।
रिजनरेटिव ब्रेकइसका मलतब ये होता है की जब भी वहाँ चालक ब्रेक लगता है तो ऊर्जा को नष्ट करने के बजाय उसे ऊर्जा के रूप में बैटरी में फिर से स्टोर कर लेता है।
रिमोट लॉक/एंटिथीफ अलार्मइससे आप स्कूटर को दूर से ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, वहीं अगर चोर आपकी स्कूटर चोरी करता है तो उसमें एक रिंग लगातार बजता रहेगा जो तभी बंद होगा जब उस स्कूटर के रिमोट से बंद किया जाए।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टरये स्कूटर का मीटर होता है, जिसमें आपको हर चीज डिजिटली दिखेगा।
एलॉय व्हीलये स्कूटर का ओ भाग होता है जिसे हम सब आप भाषा में रीम बोलते हैं, इसका रीम (एलॉय व्हील) अलुमिनुयम और मिश्रा धातु से बना होता है जिसके कारण इसका पहिया वजन में हल्का होता है जिसके चलते कम ऊर्जा की खपत होती है, और स्कूटर की माइलेज को बढ़ता है।
लो बैटरी इंडीकेटरजब भी आपके स्कूटर का बैटरी Low होता तो इसके माध्यम से आपको सिग्नल दिखनें लगता है।
पास लाइटस्कूटर में पास लाइट की सुविधा दिया होता है, इस लाइट का कम तब लगता है जब आप किसी रोड पर अपने साइड से चल रहे हों और कोई व्यक्ति आपकी साइड में ज्यादा ही आ रहा हो तो आप उस समय पर इस लाइट का उपयोग कर सकते हैं जिससे ओ व्यक्ति आपके साइड से अपनी साइड चला जाए। और आप आराम से Drive कर सकें।

 

 

Hero Electric Optima Hx Dual Battery Specifications –

Ex-Shoroom Priceइसका एक्स शोरूम प्राइस 85190 रुपये है, फिर भी आप शोरूम से एक बार बात जरूर करें।
बैटरी टाइपएडवांस लिथियम-लॉन-बैटरी
बैटरी की रेंज140 किलोमीटर/चार्जिंग
बैटरी की क्षमता51.2 वॉल्ट / 30 AH
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक, (इसका मतलब ये होता है की इस स्कूटर में गेयर बॉक्स नहीं होता है।)
ब्रेकइस स्कूटर का ब्रेक नॉर्मल है। (किसी गाड़ी में ब्रेक दो तरह का होता है एक नॉर्मल ब्रेक दूसरा डिस ब्रेक)
बैटरी चार्जिंग समय4 से 5 घंटे का समय
व्हील टाइपये स्कूटर का रीम होता है जो की अलुमिनियम और मिश्रधातु से बना होता जिसके चलते इसका वजन कम होता है इस लिए गाड़ी ज्यादा माइलेज देती है, साथ ही इसके रीम में कभी भी जंग नहीं लगता है।
स्टार्ट कैसे करेंइस स्कूटर को स्टार्ट करनें के लिए एक स्विच बटन दिया होता है, जिसे सेल्फ स्टार्ट कहा जाता है।
मोटर पावर550 | 1200 वाट
रजिस्ट्रेशनजी हाँ अगर आप इस स्कूटर को लेते हैं तो आपको इसका रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
टॉप स्पीड45 किलोमीटर पर घंटा
स्कूटर का वजन83 Kg
लंबाई1970 mm
चौड़ाई745 mm
ऊंचाई1145 mm
जमीन से स्कूटर के निचले हिस्से का गैप140 mm
क्लचऑटोमेटिक
अगला टायर90/90-12 TL
पिछला टायर90/90-12 TL

 

FAQ –

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा का माइलेज कितना है?

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा का माइलेज 140 किलोमीटर/चार्जिंग है।

क्या हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी होती है?

जी हाँ अगर आप हीरो एलेक्ट्रिक ओप्टिमा डबल बैटरी में रिमूवेबल होता है।

हीरो ऑप्टिमा की स्पीड कितनी है?

हीरो ऑप्टिमा की स्पीड 45 किमी/घंटा है।

नमस्कार, मैं श्यामबीर, Evwaale का लेखक और संस्थापक हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारा ये ब्लॉग Electric Scooter और Electric Bike से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानें वाला एक Popular Blog बन चुका है।

4 thoughts on “हीरो एलेक्ट्रिक ऑप्टिमा Hx (Dual Battery) Hindi, पढ़ें पूरी जानकारी हिंदी में भारत का भरोसेमंद स्कूटर”

Leave a Comment