इलेक्ट्रिक स्कूटर में ECO, Sports, Hyper, मोड क्या है जानें – Electric Scooter Me Kitna Drive Mode Hota Hai

आज के इस भाग दौड़ भारी जिंदगी में हर कोई अपनें आराम के लिए और अपना काम आसान बनाने के लिए अलग – अलग संसाधनों का उपयोग करता है।

जिसमें से एक संसाधन है इलेक्ट्रिक स्कूटर जी हाँ आज कल इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड मार्केट बढ़ता ही जा रहा है।

ऐसे में बहोत सारे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय उनके मन में एक सवाल जरूर आता होगा की Electric Scooter Me Kitna Drive Mode Hota Hai, तो आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Electric Scooter Me Kitna Drive Mode Hota Hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Note –

मुझे पता है इस बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है, और हर कोई सस्ते में अपना काम चलना चाहता है।

मतलब कम पैसे से ज्यादा काम लेना चाहते हैं। बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों नें लोगों को परेसान करके रख दिया है।

जिसके कारण अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करने लगे हैं। और ये अच्छी बात है, परंतु मेरा एक सुझाव है की आप सब भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनें जाएं तो उसके सर्विस के बारे में जरूर पता कर लें।

अगर उस कंपनी का सर्विस अच्छा ना हो तो उस कंपनी का स्कूटर ना खरीदें।

Electric Scooter Me Kitna Drive Mode Hota Hai –

आप अकेले नहीं हो जिसके मन में ये बात चल रहा है की Electric Scooter Me Kitna Drive Mode Hota Hai, बल्कि ऐसे हजारों लोग हैं,

जो इलेक्ट्रिक स्कूटर या तो खरीद लिए है, या फिर खरीदनें की सोच रहे हैं। तो आज उन सभी के सलावों का जबाब आपको मिल जाएगा।

वैसे तो तीन मोड ऐसे हैं जो लगभग हर इलेक्ट्रिक स्कूटर में होता है जैसे – ECO Mod, Normal Mod, Sports Mod इसके अलावा भी कुछ सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिर्फ दो ही मोड देखनें को मिल जाएंगे।

जैसे – ECO Mod, Normal Mod, और कुछ महंगे स्कूटर होते हैं जिसमें चार मोड दिया होता है जैसे – ECO Mod, Normal Mod, Sports Mod और Hyper Mod

क्या होता है ECO Mod, Normal Mod, Sports Mod और Hyper Mod –

सबसे पहले हम ECO Mod को समझते हैं ये एक ऐसा मोड है जिसमें आपका स्कूटर सबसे अधिक माइलेज देता है, और स्पीड काम होता है लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे से 45 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच।

ECO मोड को सबसे सुरछित मोड माना जाता है। इसके बाद आता है Noram Mod इसमें ECO मोड की अपेक्षा स्पीड अधिक होता है जिसके कारण इसमें कुछ कम माइलेज मिलता है।

अब बारी आता है Sports Mod की ये तो इसके नाम से ही पता लग जाता है की ये स्पीड वाला मोड होता है।

और यही कारण है जब आप Sports मोड में स्कूटर चलते हैं तो माइलेज ज्यादा काम मिलता है।

और अब सबसे अंत में आता है Hyper Mode इस मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड बहोत अधिक होता है।

जिसके कारण अगर आप इस मोड में स्कूटर चलते हैं तो आपको माइलेज बहोत ज्यादा कम मिलेगा।

वैसे कोई इसमें चलता नहीं है अधिकांश लोग ECO मोड में ही चलते हैं।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Electric Scooter me Kitna Drive Mode Hota Hai, की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

नमस्कार, मैं श्यामबीर, Evwaale का लेखक और संस्थापक हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारा ये ब्लॉग Electric Scooter और Electric Bike से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानें वाला एक Popular Blog बन चुका है।

Leave a Comment