दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री आज के टाइम पर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। और फ्यूचर में भी इसकी बिक्री ऐसे ही बढ़ती रहेगी, क्योंकि इसके कई कारण है जैसे – पेट्रोल का महंगाई, और पॉल्यूशन, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ता भी पड़ता है, इसमें फ्यूल डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।
चार-पांच सालों में आपका पूरा पैसा निकल जाएगा, जितना पेट्रोल में खर्च करेंगे। इसलिए लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ जा रहे हैं। इस इन सभी चीजों को देखते हुए बड़ा प्रॉब्लम जो नजर आ रही है वह है Electric Scooter Battery Life Kaise Badhayen. बैटरी चार्जिंग को लंबे टाइम तक कैसे चलाएं।
इस पोस्ट में आपको कुल 10 टिप्स बताए गए हैं जिसका उपयोग कर आप अपनें इलैक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी का लाइफ बढ़ा सकते हैं। और एक बार चार्ज करके अधिक दूरी भी तय कर सकते हैं।

इन 10 तरीकों से इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी लाइफ –
बैटरी को पूरा डिस्चार्ज न होनें दें –
आप जब भी अपनें स्कूटर के बैटरी को डिस्चार्ग होनें के बाद चार्ज करते हैं, तो धीर – धीरे बैटरी की छमाता कम होनें लगती है। इसी लिए बैटरी के 10 से 20% चार्जिंग रहते ही उसे चार्ज कर लेना चाहिए।
बैटरी को ओवेरचार्ज न करें –
जिसे तरह से बैटरी के डिस्चार्ज होनें के बाद चार्ज करने पर बैटरी का लाइफ जल्दी खतम हो जाता है। उसी तरह अगर आप अपनें स्कूटर के बैटरी को 100% चार्ज हमेशा करते हैं तो एक समय बाद आपके बैटरी का लाइफ खतम हो जाएगा। कुछ चार्जर में ऑटोकट होता है लेकिन फिर ही आप पूरी रात या अधिक समय तक चार्जिंग पे लगा कर ना छोड़ें।
स्कूटर को लंबे समय तक बंद ना रखें –
कई बार लोग अपनें एलेक्ट्रिक स्कूटर को घर में खड़ा करके चले जाते हैं, इसके कारण भी आपकी बैटरी की क्षमता कम हो सकती है। इसी लिए आप जब भी कहीं बाहर जाएँ तो अपनें स्कूटर के बैटरी को 40 से 60% तक चार्ज करके ही छोड़ें, और उसे 7 से 10 दिन के बीचे में एक बार स्टार्ट कर लें।
बैटरी को ठंड या गर्मी से बचाएं –
इलैक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अक्सर बहोत ध्यान से रखना होता है। इसमें ना ही तो अधिक ठंढ लगे और ना ही इसे अधिक गर्मी में छोड़ना चाहिए नहीं तो इसके बैटरी क्षमता पर काफी फर्क बढ़ता है। गर्मी की बात करें तो 40 डिग्री तक कोई नुकसान नहीं है। और अगर ठंड की बात करें तो भारत के 95% क्षेत्र में जितनी ठंड होती है। उसमें भी इसके बैटरी को कोई दिक्कत नहीं है।
सही चार्जिंग नियम अपनाएं –
आप अपनें इलैक्ट्रिक स्कूटर के बाइटेरी को हमेश 80 से 90% के बीचे ही चार्ज करें। इससे बैटरी की क्षमता पर कोई असर नही होता है। हाँ अगर आपको काही दूर सफर करना है तो आप इसे फुल चार्ज कर सकते हैं। परंतु कोसिस करें की हफ्ते में 1 या 2 बार ही फुल चार्ज करें।
सही चार्जर का उपयोग करें –
वैसे तो सारी कंपनियाँ अपनें इलैक्ट्रिक स्कूटर बैटरी चार्जिंग के लिए चार्जर देती हैं। परंतु कई बार हमारा चार्जर खराब हो जाता है। और हम किसी भी दूसरे चार्जर से बैटरी को चार करने लगते हैं। हमें ऐसा करने से बचना है। क्योंकि दूसरे बैटरी से चार्ज करने पर हमारे बैटरी की क्षमता कम हो जाता है।
मरम्मत का ख्याल रखें –
आप अपनें इलैक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी का समय – समय पर सर्विस सेंटर पर बैटरी हेल्थ चेक कराते रहें। इसके अलावा डस्ट, और नमी से बचाना होगा।
स्कूटर चलते समय ध्यान दें –
अक्सर हम जानें अंजानें में इलैक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय कभी भी अचानक से ब्रेक लगा देते हैं। इससे हमें बचना चाहिए इससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ग होता है। इसके अलावा हम इलैक्ट्रिक स्कूटर को अलग – अलग स्पीड में चलते हैं। हमें ऐसा करनें से बचना चाहिए। अगर आप बैटरी की लाइफ चाहते हैं तो आप स्कूटर को ECO Mood में ही चलाएं। जरूरत पढ़ने पर कोई स्पीड बढ़ा भी सकते हैं।
निष्कर्ष –
अगर आप ऊपर बताए गए नियकों का पालन करते हैं तो आपके Electric Scooter Battery Life Kaise Badhayen, और एक बारे चार्ज करके आप अधिक दूरी भी तय कर सकते हैं। वैसे तो इलैक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का लाइफ 3 से 5 साल तक होता है। लेकिन कई सारी इलैक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां अपनें इलैक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 8 साल तक का वारंटी देती हैं।
Right 👍