बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल मॉडल, प्राइस, फीचर्स अभी देखें । Bajaj Chetak Ke Kul Kitne Model Hain

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आखिर Bajaj Chetak Ke Kul Kitne Model Hain, जैसा की आप सभी जानते हैं की बजाज कंपनी बहोत ही पुरानी कंपनी है इसे लगभग 95 साल से भी अधिक हो चुका है।

इसके और भी प्रोडक्ट मार्केट में खूब धूम मचा रहे हैं। जैसे बजाज का पेट्रोल गाड़ी – बजाज पल्सर, बजाज डिस्कवर, बजाज प्लेटिना, वा अन्य। इसी को ध्यान में रखते हूँ Bajaj कंपनी नें अपना कदम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ा दिया है।

और इनका प्रोडक्ट Qulity अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी बेहतर होता है। Bajaj Chetak अपनें इलेक्ट्रिक स्कूटर में Metal Body देता है। तो चलिए अब हम Bajaj Chetak Electric Scooter All Model, के बारे में अच्छे से जानते हैं।

Bajaj Chetak Ke Kul Kitne Model Hain
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Note –

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय एक बात हमेशा याद रखें। वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय पता कर लेना की उसका सर्विस कैसा है। तभी उस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए। तो चलिए अब हम Bajaj Chetak Ke Kul Kitne Model Hain, के बारे में जानते हैं।

Bajaj Chetak Ke Kul Kitne Model Hain –

बजाज चेतक एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो अपनें ग्राहकों को अच्छी Qulity का इलेक्ट्रिक बेचनें पर विश्वास रखता है। क्योंकि बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक स्कूटर मेटल बॉडी के साथ आता है।

जिससे स्कूटर पर स्क्रेच जल्दी नहीं पता चलता है, और स्कूटर का चमक वैसे ही बना रहता है। इस समय Bajaj Chetak Electric Scooter के कुल 6 Model आपको मार्केट में मिल जाएगा।

1. Chetak Premium 2024 Tecpac –

Bajaj Chetak Premium 2024 Tecpac, बजाज चेतक का सबसे टॉप मॉडल है। इसके बाद जो भी मॉडल है नीचे आपको मिल जाएगा।

शोरूम प्राइस1 लाख 56 हजार
रेंज126 किलोमीटर प्रति चार्जिंग
स्पीड73 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोडECO और Sports मोड
App Connectivityफुल
बैटरी पावर3.2 किलोवाट
Official WebsiteBajaj Chetak Electric Scooter

2. Chetak Premium 2024 Standard –

Chetak Premium 2024 Standard, बजाज चेतक का दूसरा टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

शोरूम प्राइस1 लाख 47 हजार
रेंज126 किलोमीटर प्रति चार्जिंग
स्पीड73 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोडECO मोड
App Connectivityलिमिटेड
बैटरी पावर3.2 किलोवाट

3. Chetak Urbane 2024 Tecpac –

शोरूम प्राइस1 लाख 31 हजार
रेंज113 किलोमीटर प्रति चार्जिंग
स्पीड73 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोडECO और Sports मोड
App Connectivityफुल
बैटरी पावर2.88 किलोवाट

4. Chetak Urbane 2024 Standard –

शोरूम प्राइस1 लाख 23 हजार
रेंज113 किलोमीटर प्रति चार्जिंग
स्पीड63 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोडECO मोड
App Connectivityलिमिटेड
बैटरी पावर2.88 किलोवाट

5. Chetak Blue 2901 Tecpac –

शोरूम प्राइस1 लाख 3 हजार
रेंज123 किलोमीटर प्रति चार्जिंग
स्पीड63 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोडECO और Sports मोड
App Connectivityलिमिटेड
बैटरी पावर2.88 किलोवाट

6. Chetak Blue 2901 Standard –

Chetak Blue 2901 Tecpac और Standard ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल अभी जल्द ही लांच हुआ है।

शोरूम प्राइस1 लाख
रेंज123 किलोमीटर प्रति चार्जिंग
स्पीड63 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोडECO मोड
App ConnectivityNo
बैटरी पावर2.88 किलोवाट

उपरोक्त सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी क्षमता और कुछ फीचर्स को देख कर ऐसा लगेगा की दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ही हैं परंतु ऐसा नहीं है सभी अलग – अलग मॉडल हैं। Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 6 मॉडल आपको मिल जाएगा।

जिसमें से Chetak Premium और Chetak Urbane काफी पुराना मॉडल है। और Chetak Blue 2901 अभी हाल ही में लांच हुआ है।

इसे भी पढ़ें –

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल कितनें मॉडल हैं?

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज का पोस्ट Bajaj Chetak Ke Kul Kitne Model Hain, समझ में आ गया होगा। इसके अलावा इस पोस्ट में आपको Bajaj Chetak Electric Scooter Price, और Bajaj Chetak Electric Scooter Features, के बारे में जानकारी दी गई है।

अगर ये जानकारी आपको पसंद आए तो इसे अपनें दोस्तों के साथ साझा करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल वा सुझाव को तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

नमस्कार, मैं श्यामबीर, Evwaale का लेखक और संस्थापक हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारा ये ब्लॉग Electric Scooter और Electric Bike से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानें वाला एक Popular Blog बन चुका है।

Leave a Comment