हीरो इलेक्ट्रिक Atria Lx कीमत, माइलेज, फीचर्स देखें । Hero Electric Atria LX Review Hindi

अगर आप भी कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहें हैं, जो कम स्पीड वाला हो तो इस पोस्ट में आपको Hero Electric Atria LX Review Hindi, के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। ये एक भरोसेमंद कंपनी का स्कूटर है।

इसमें भी आपको 25 किलो मीटर प्रति घंटे का स्पीड मिल जाएगा। इसके अलावा भी आपको इस स्कूटर से संबंधित कई सारे सवालों के जबाब मिल जाएंगे।

जैसे – Hero Electric Atria LX Price, Hero Electric Atria LX Speed, Hero Electric Atria LX Specifications and Features, तो चलिए इसके बारे में हम पूरी जानकारी को पढ़ते हैं।

Atria electric scooter review hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hero Electric Atria LX Review Hindi –

Hero Electric Atria LX, ये हीरो कंपनी का सबसे पहला Low Speed इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके अलावा भी इसका एक और मॉडल है, Hero Electric Atria Flash LX, इसका भी स्पीड आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखनें को मिलेगा।

ये स्कूटर अधिक दूरी तय करनें के लिए नहीं है। बल्कि इसका उपयोग बच्चों के स्कूटर जानें, घर के बुजुर्गों के लिए, अपनें नजदीकी दूकान पर आनें जानें के लिए किया जा सकता है।

अच्छी बात ये है की आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेजिस्ट्रैशन नहीं करना पड़ेगा।

नोट –

एक बात को हमेशा याद रखें की आप जब भी किसी भी कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेनें जाएं तो एक बात जरूर पता कर लें की उसका डीलर स्कूटर का सर्विस कैसा दे रहा है। अगर डीलर का सर्विस सही ना हो तो उस कंपनी का स्कूटर लेनें से बचें।

Hero Electric Atria LX Ex Showroom Price और On Road Price –

सबसे पहले हम Hero Electric Atria LX का शोरूम प्राइस के बारे में जानते हैं, इसका शोरूम प्राइस 77690 रुपये है।  इसके अलावा Atria LX On Road Price, की बात करें तो ये आपको Insurance के साथ 82 हजार में मिल जाएगा।

Hero Electric Atria LX Speed और Mileage –

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.54 किलोवाट का पवारफुल बैटरी मिल जाएगा। जो एक बारे फुल चार्ज होनें पर 85 किलोमीटर तक चलेगा।

इसके अलावा अगर बात करें Hero Electric Atria LX Speed, की तो इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड मिल जाएगा।

Hero Electric Atria LX Showroom Near Me –

अगर आप भी अपनें शहर के आस – पास किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम का पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए बड़ा आसान तरीका है।

आपको गूगल मैप पर जा कर उसके सर्च बॉक्स में Hero Electric Atria LX Showroom Near Me, सर्च करना है। अब आपके आस – पास अगर इस कंपनी का शोरूम होगा तो आपको उसका लोकैशन दिखनें लगेगा।

आप चाहें तो वहाँ पर लोकैशन के मुताबिक जा सकते हैं, या फिर आपको वहाँ पर शोरूम का नंबर मिल जाएगा उस पर बात कर सकते हो।

Hero Electric Atria LX Specifications and Features –

शोरूम प्राइस77690/-
ऑन रोड प्राइस82 हजार
रेंज85 किलोमीटर प्रति चार्ज
स्पीड25 किलोमीटर प्रति घंटा
बैटरी प्रकार, क्षमतालिथियम – ऑयन, 1.54 किलोवाट
स्टार्टपुश बटन
चार्जिंग समय4 से 5 घंटा
मोटर प्रकार, क्षमताHub Motor, <250 वाट से कुछ अधिक
ब्रेक प्रकारड्रम ब्रेक (आगे + पीछे) With CBS
वेट69 किलोग्राम
वारंटी3 साल
ग्राउन्ड कलिरियन्स180 मिलीमीटर
ड्राइव मोडNormal
साइड स्टैन्ड सेंसेरहाँ
हेड + टैल + टर्न लाइटLED
टायरट्यूबलेस
इंस्ट्रूमेंट कलस्टरडिजिटल
स्पीडो मीटरहाँ
ट्रिप मीटरहाँ
ओड़ो मीटरहाँ
DRLs लाइटहाँ
Walk Assistहाँ
Clockहाँ
Cruise Control क्या है?हाँ
यूएसबी पोर्टहाँ
खरीदनें के लिएOfficial Site

क्या Hero Electric Atria LX को खरीदनें पर लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी?

अगर आपको भी मन में ये सवाल चल रहा है, की आखिर Hero Electric Atria LX को खरीदनें पर लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी या नहीं।

तो मैं आपको बात दूँ की ये एक लॉ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इससे आपको चलनें के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाँ एक बात है इंसुरेन्स की जरूरत पड़ेगी।

क्या Hero Electric Atria LX को खरीदनें पर रेजिस्ट्रैशन करना पड़ेगा?

देखिए अगर आप भी Hero Electric Atria LX को खरीदनें की सोंच रहे हैं। और आपके मन में ये सवाल चल रहा है की क्या क्या Hero Electric Atria LX को खरीदनें पर इसका रेजिस्ट्रैशन करना पड़ेगा।

तो मैं आपको बात दूँ जिस भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे का रहेगा। उसका रेजिस्ट्रैशन आपको नहीं करना पड़ेगा।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमनें Hero Electric Atria LX Review Hindi, के बारे में बहोत ही अच्छे से जाना है। इसके अलावा Hero Electric Atria LX Speed and Mileage, से संबंधित सवालों के जबाब भी जानें हैं। उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

नमस्कार, मैं श्यामबीर, Evwaale का लेखक और संस्थापक हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारा ये ब्लॉग Electric Scooter और Electric Bike से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानें वाला एक Popular Blog बन चुका है।

Leave a Comment