दोस्तों इस भाग – दौड़ भारी जिंदगी में हर कोई चाहता है, की उसके घर भी एक कोई गाड़ी हो, अब ओ चाहे दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन, पर कोई भी वाहन खरीदनें के पहले बहोत ऐसी बातें होती हैं, जिनपर लोगों को ध्यान देना चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी तरह के दिक्कत का सामना ना करना पड़ें।
उन्हीं में से कुछ व्यक्ति वाहन खरीदनें से पहले जानना चाहते हैं की आखिर Ground Clearance Kya Hota Hai, तो आज आपको इस पोस्ट में Ground Clearance से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा और अन्य किन – किन बातों का ध्यान देना चाहिए आपको गाड़ी खरीदते समय। हालांकि ये साइट इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी से संबंधित है तो मैं आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही उदाहरण दे कर समझाऊँगा।
Ground Clearance Kya Hota Hai –
हर गाड़ी में Ground Clearance होता है, पर किसी गाड़ी में Ground Clearance कम होता है तो किसी में ज्यादा, इलेक्ट्रिक स्कूटर के उदाहरण में समझते हैं – इलेक्ट्रिक स्कूटर के बॉडी के निचले हिस्से और जमीन के बीच की दूरी को ही Ground Clearance, कहते हैं। अब अगर इसी को कार के उदाहरण में समझें तो कार के बॉडी के सबसे निचले हिस्से और जमीन के बीच के दूरी को ही Ground Clearance कहते हैं।
Ground Clearance Ka Use Kya Hai –
बहोत सारे लोगों के दिमाग में ये बात हमेशा चलता होगा की आखिर Ground Clearance Ka Use Kya Hai, तो मैं आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के उदाहरण से समझता हूँ मान लीजिए की आप अपना स्कूटर लेकर कहीं जा रहे हैं, और रास्ते में एक बाद सा ब्रेकर लगा हुआ है। अब माँ लीजिए की आपके स्कूटर में Ground Clearance कम है तो आपके स्कूटर के बॉडी का निचला हिस्सा उस ब्रेकर से सट जाएगा और आपको भारी नुकसान उठान पड़ सकता है।
वहीं अगर आपके स्कूटर का Ground Clearance ठीक – ठाक होगा तो आपको ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी। अब अगर इसे हम कार के उदाहरण में समझें तो वहाँ भी ऐसा ही होगा। उम्मीद करता हूँ की आपको Ground Clearance Kya Hota Hai, और Ground Clearance Ka Use Kya Hai, समझ में आ गया होगा। तो चलिए अब हम जानते हैं की हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय किन – किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय किन बातों के ध्यान देना चाहिए?
- सबसे पहले आपको उसके बैटरी क्षमता पर ध्यान देना चाहिए।
- साथ ही आपक उसके वारंटी पर भी ध्यान दें।
- कंपनी अपनें स्कूटर का सर्विस कैसा देता है।
- मोटर की क्षमता और प्रकार।
- मोटर का वारंटी।
- रेंज और स्पीड।
- अन्य।